hajipur news. पप्पू यादव पर बाढ़पीडितों के बीच रुपये बांटने का आरोप
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव गुरुवार को सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की नयागांव पश्चिमी पंचायत के गनियारी में गंगा के कटाव से पीड़ित परिवारों से मिले
सहदेई बुजुर्ग. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव गुरुवार को सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की नयागांव पश्चिमी पंचायत के गनियारी में गंगा के कटाव से पीड़ित परिवारों से मिले. इस दौरान उन्होंने पीड़ितों की मदद नहीं करने पर सरकार को निशाने पर लिया. उनपर 80 कटावपीड़ित परिवारों के बीच चार-चार हजार रुपये बांटने का आरोप है. सांसद ने कहा कि चुनाव आयोग के डर से पप्पू यादव गरीबों को मदद करना छोड़ दे, ये संभव नहीं है. चुनाव में सभी मस्त हैं और यहां गरीब बर्बाद हो रहा है. उन्होंने नित्यानंद राय व चिराग पासवान निशाने पर लिया. उन्होंने कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान चुनाव होने की बात पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बीजेपी को सनातन से कोई मतलब नहीं है. इस दौरान सांसद के साथ साथ में पिंटू यादव, राजित सिंह, निलेश कुमार, अजय यादव, विजय सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. चुनाव आचार संहिता लागू लागू रहने के दौरान पप्पू यादव द्वारा रुपए बांटने का मामला तूल पकड़ने लगा है. मामला संज्ञान में आने के बाद महनार के एसडीओ नीरज कुमार ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया. इस संबंध में एसडीओ नीरज कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद सहदेई बुजुर्ग के सीओ को जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
