Hajipur News : हमारी प्राथमिकता टीम वर्क में काम कर अपराधियों को खदेड़ना और उस पर दबाव बनाना है : एसपी

नये पुलिस कप्तान एसपी विक्रम सिहाग ने मंगलवार की शाम लालगंज थाने का औचक निरीक्षण किया.

लालगंज. नये पुलिस कप्तान एसपी विक्रम सिहाग ने मंगलवार की शाम लालगंज थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के विभिन्न पहलुओं का बारीकी से जायजा लिया और सभी पुलिस कर्मियों से क्राइम कंट्रोल की स्थिति की जानकारी प्राप्त की. एसपी सिहाग ने थाने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि लालगंज जिला का यह एक महत्वपूर्ण थाना है और सभी पुलिस कर्मियों और पदाधिकारियों को हमेशा वर्दी में रहकर ड्यूटी निभाने की आवश्यकता है. पुलिस कप्तान ने थाना की परिस्थितियों, उपलब्ध सुविधाओं और आवश्यकताओं की जानकारी ली. उन्होंने वर्तमान क्राइम प्रोफाइल की समीक्षा करते हुए लंबित कांडों में शामिल वांछित अपराधियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता टीम वर्क में काम करना है और अपराधियों पर दबाव बनाकर उन्हें खदेड़ना है, ताकि आम जनता को सुरक्षा और सुविधा मिल सके. इस अवसर पर बिलनपुर गांव से संबंधित सोना और पैसा हेराफेरी मामले में पूर्व थानाध्यक्ष संतोष कुमार और एसआइ सुमन जी झा ने बताया कि अनुसंधान एडवांस स्टेज में है और शीघ्र कार्रवाई की जायेगी. वहीं करताहां थाना क्षेत्र के करताहां बहुर्ग गांव में 15 जनवरी की रात नवविवाहिता की हत्या के मामले में कहा गया कि जांच-पड़ताल चल रही है और वरीय पुलिस प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. सारण प्रशासन भी इस मामले में पूरी तरह सक्रिय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SHAH ABID HUSSAIN

SHAH ABID HUSSAIN is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >