hajipur news. करेंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
पातेपुर थाना क्षेत्र के सिमरबारा गांव में हुआ हादसा, 64 वर्षीय उमेश पासवान की गयी जान
पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के सिमरबारा गांव में बुधवार को करेंट से एक 64 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पातेपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने एसआइ मनोज कुमार पांडेय को घटनास्थल पर भेज दिया. यहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली खबर के अनुसार सिमरबारा गांव के 64 वर्षीय उमेश पासवान घर में थे और भाई के फूस की मड़ई को ठीक कर रहे थे. जहां काम हो रहा रहा था, उसी के बगल से बिजली का तार गुजरा था. बताया जाता है कि वहां तार कटा हुआ था. वहां से करेंट प्रवाहित हो रहा था. इसी तार से स्पर्श होने से वृद्ध को करेंट लग गया. घर वाले उन्हें डाॅक्टर के पास ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को मुआवजे देने की मांग की है. इस संबंध में सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन यदि क्लेम करेंगे, तो बिजली विभाग से उन्हें मुआवजा की राशि मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
