hajipur news. मुकेश रोशन ने नामांकन के लिए समर्थकों को आमंत्रण देना किया शुरू
महुआ के राजद विधायक डाॅ मुकेश रौशन ने महुआ विधानसभा क्षेत्र से 15 अक्टूबर को नामांकन की घोषणा कर दी है
हाजीपुर. महुआ के राजद विधायक डाॅ मुकेश रौशन ने महुआ विधानसभा क्षेत्र से 15 अक्टूबर को नामांकन की घोषणा कर दी है. इसके लिए विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के समर्थकों, कार्यकर्ताओं एवं महागठबंधन के नेताओं को नामांकन में शामिल होने का आमंत्रण देना शुरू कर दिया है. इस संबंध में विधायक डाॅ रौशन ने कहा कि जनता का आशीर्वाद और सहयोग ही मेरी सबसे बड़ी शक्ति है. इन्होंने 15 अक्टूबर को सुबह दस बजे फुदेनी चौक बस स्टैंड पर एकत्रित होकर महुआ अनुमंडल कार्यालय में नामांकन का साक्षी बनने तथा आशीर्वाद पूर्व की भांति देने की अपील की है. नामांकन समारोह के बाद फुदेनी चौक बस स्टैंड पर आयोजित सभा में बड़ी संख्या में समर्थकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों की उपस्थिति में महागठबंधन के प्रमुख नेता सभा को संबोधित करेंगे. आमंत्रण देने के क्रम में विधायक डा मुकेश रौशन महुआ नगर पंचायत, महुआ प्रखंड तथा चेहरा कला प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जाकर सभी लोगों को आमंत्रित किया. इस दौरान राजद के जिलाध्यक्ष बैद्यनाथ चन्द्रवंशी, प्रदीप राय, मो सरफराज एजाज, सुबोध कुमार, संजीत राय, जवाहर राय, तौसिफ राजा, रमाशंकर यादव, श्रीकांत राय, विशाल गौरव, रण विजय यादव, संजय पासवान, सतीश कुमार और राजा बाबू सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
