हाजीपुर. किसान पंजीकरण महाअभियान के अंतिम चरण में जिले में मंगलवार को सुबह 6 बजे से ही पूरा प्रशासनिक तंत्र फील्ड में सक्रिय हो गया. सभी पंचायत नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में रात आठ बजे तक फार्मर रजिस्ट्री का कार्य करने का निर्देश दिया गया. इस व्यापक प्रयास के दौरान मंगलवार तक कुल 9,129 किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है. इस अभियान में डीएम वर्षा सिंह से लेकर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, राजस्व कर्मचारी और किसान सलाहकार सहित सभी विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी सक्रिय मोड में हैं. किसान पंजीकरण को गति देने के लिए पीडीएस डीलर, जीविका दीदियां, कॉमन सर्विस सेंटर और पंचायत स्तर के विभिन्न कर्मी भी काम कर रहे हैं. दिन भर जिला नियंत्रण कक्ष और प्रखंड स्तर पर रियल-टाइम अपडेट, फीडबैक और आवश्यक दिशा-निर्देशों के माध्यम से अभियान की निगरानी की जा रही है. डीएम वर्षा सिंह ने कहा कि बुधवार किसान पंजीकरण महाअभियान का अंतिम दिन है. उन्होंने सभी किसानों से अपील की कि वे अपने घरों से निकलकर इस महाअभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराएं. यह अभियान डिजिटल किसान बनाने और किसानों को केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का समय पर लाभ पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
