hajipur news. दौलतपुर चांदी में तीन सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास

पहली सड़क हाजीपुर-लालगंज रोड स्थित बजरंगबली स्थान से चांदी हाइस्कूल होते हुए विजय सिंह के घर के निकट जगदंबा स्थान तक व दूसरी हाजीपुर-लालगंज रोड में श्यामाचक चूड़ा मिल से चकतू ग्राम तक बनेगी

By Abhishek shaswat | August 29, 2025 5:51 PM

हाजीपुर. प्रखंड के दौलतपुर चांदी गांव में तीन सड़कों का शिलान्यास हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने किया. ये तीनों सड़कें ग्रामीण कार्य विभाग की हैं. पहली सड़क हाजीपुर-लालगंज रोड स्थित बजरंगबली स्थान से चांदी हाइस्कूल होते हुए विजय सिंह के घर के निकट जगदंबा स्थान तक, दूसरी हाजीपुर-लालगंज रोड में श्यामाचक चूड़ा मिल से चकतू ग्राम तक व तीसरी सड़क हाजीपुर-लालगंज रोड में रघुनाथ भगत के घर से श्यामाचक मिडिल स्कूल होते हुए टिकुलिहर टोला तक बनेगी. मौके पर विधायक ने कहा कि सड़कों का शिलान्यास और निर्माण कार्य एक साथ शुरू किया गया है. हमारा लक्ष्य है कि इन सड़कों का निर्माण शीघ्र पूरा हो. इस दौरान उपप्रमुख नंदकिशोर सिंह, मंडल अध्यक्ष सितेश रंजन, सियाराम सिंह, चंद्रदेव सिंह, दिलीप कुमार सिंह, रवींद्र राय, मिठाई लाल पासवान, सतेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है