hajipur news. बाइक सवार से एक लाख रुपये छिनकर बदमाश फरार, प्राथमिकी

सदर थाना क्षेत्र के महुआ मोड़ के पास की घटना, पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के टीवी टावर मुहल्ले का है पीड़ित

हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी स्थित महुआ मोड़ के पास शनिवार की देर शाम चार बदमाशों ने एक बाइक सवार को धक्का मारकर एक लाख रुपये छीन कर फरार हो गये. जब तक लोग जुटते बाइक सवार बदमाश पैसा लेकर फरार हो चुके थे. इस संबंध में पटना जिले के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के टीवी टावर मुहल्ला निवासी पुरुषोत्तम कुमार ने सदर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. आवेदन में बताया कि हाजीपुर निवासी बिट्टू कुमार ने महुआ रोड में एक जमीन दिखायी थी. इसी जमीन पर बयाना देने के लिए अपने घर पटना से हाजीपुर के रामाशीष चौक आया था. रामाशीष चौक पर बात कर बोला गया कि दिग्घी स्थित महुआ मोड़ के पास जमीन मालिक बैठे हैं, वहीं पर बयाना देना है. जब वहां पहुंचा तो घात लगाए चार बदमाशों ने जैकेट का चेन खोलकर 50-50 हजार के दो बंडल निकाल लिये और धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि महुआ मोड़ के पास जमीन खरीदने के लिए पहुंचे एक व्यक्ति से एक लाख रुपये की छिनतई की सूचना मिली है. इस मामले में पीड़ित के बयान के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shashi Kant Kumar

Shashi Kant Kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >