hajipur news. 18 दिनों से बंद मध्य विद्यालय भटौलिया को चकव्यास प्राथमिक विद्यालय में किया गया टैग

भूमिदाता आज भी स्कूल के लिए जमीन की रजिस्ट्री सरकार के नाम करने को तैयार हैं, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण आज तक जमीन की रजिस्ट्री नही हो सकी

गोरौल. लगभग 18 दिनों से बंद उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटौलिया को अगले आदेश तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय चकव्यास में टैग कर दिया गया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने एक पत्र जारी कर बताया गया है कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भटौलिया एवं मध्य विद्यालय भटौलिया के सभी शिक्षक एवं वर्ग एक से लेकर आठ तक के सभी छात्र-छात्राओ को अगले आदेश तक प्राथमिक विद्यालय चकव्यास में टैग किया जाता है. मालूम हो कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटौलिया का निःशुल्क जमीन निबंधन का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है. विगत कई दिनों से विद्यालय पर ताला लटका हुआ है. शिक्षक सड़क पर है, छात्र छात्रा अपने-अपने घरों में है. शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी भी अपने-अपने कार्यालय से इस विद्यालय की दुर्दशा को देख रहे हैं. लगभग 65 वर्षों से निजी जमीन पर संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटौलिया का अस्तित्व खतरे में है. शिक्षकों की हाजिरी प्रतिदिन बन रही है. उनका वेतन भी बन ही रहा है. वह भी बिना बच्चों को पढ़ाये. ग्रामीणों को इंतजार है निःशुल्क जमीन निबंधन के आदेश का. प्रखंड के सभी विद्यालयों पर बच्चों की पढ़ाई और मध्याह्न भोजन का संचालन किया जा रहा है, लेकिन तालाबंदी वाले उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटौलिया पर बच्चों की उपस्थिति शून्य है. विद्यालय में कमरा का आभाव है. बच्चे वर्षों से खुले आसमान के नीचे पढ़ने को विवश है. सरकार के तरफ से विद्यालय में नये भवन हेतु कमरा निर्माण के लिए रुपया जारी कर दिया गया है, लेकिन विद्यालय के नाम जमीन नही रहने से निर्माण कार्य बाधित है. लगभग 70 वर्ष पूर्व 41 डिसमिल जमीन विद्यालय के नाम दान किया गया था. इसी लंबी अवधि के दौरान सरकारी कार्यालय से दानपत्र कही खो गया है. जिससे यह पेच फंस गया है. भूमिदाता आज भी जमीन की रजिस्ट्री सरकार के नाम करने को तैयार है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण आज तक जमीन की रजिस्ट्री नही हो सकी. इसी को लेकर ग्रामीण भड़क गये और करीब 18 दिनों से अपने बच्चे को विद्यालय नही भेज रहे है. साथ ही विद्यालय में ताला भी जड़ दिया है. प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारी के आदेशानुसार दोनों विद्यालय को टैग किया गया है. समस्या का निराकरण होते ही पुनः विद्यालय को चालू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shashi Kant Kumar

Shashi Kant Kumar is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >