hajipur news. आइटीबीपी इंस्पेक्टर मनोज सिंह का मनाया गया शहादत दिवस
जनार्दन सिंह के पुत्र मनोज कुमार सिंह 2008 में अफगानिस्तान में शांति सैनिक के तौर पर नियुक्त किये गए थे, जहां तालिबानी आतंकवादी हमले में वे शहीद हो गये थे
राघोपुर. फतेहपुर स्थित बीएस जेएस हाइस्कूल में मंगलवार को आइटीबीपी के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर आइटीबीपी की 60वीं बटालियन के अधिकारी, प्रधानाध्यापक, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे. सभी ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. प्रभारी प्रधानाध्याप मनोज वर्मा ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि वे इस विद्यालय पूर्व छात्र थे. बटालियन के एएसआइ आनंद सिंह ने कहा कि वे बटालियन के जवानों की सुरक्षा के खातिर अफगानिस्तान आतंकवादी हमले में शहीद हो गये. जनार्दन सिंह के पुत्र मनोज कुमार सिंह 2008 में अफगानिस्तान में शांति सैनिक के तौर पर नियुक्त किये गए थे, जहां तालिबानी आतंकवादी हमले में वे शहीद हो गये थे. कार्यक्रम का संचालन मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ महात्मा जी ने किया. समापन भाषण शहीद के बड़े भाई उमेश ने किया. इस अवसर पर एसएसबी जवान कमलेश ठाकुर, बीएसएफ के निरीक्षक यशवंत कुमार, देवानंद सिंह, सुधीर ठाकुर, अमरनाथ कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
