hajipur news. समाज को सुरक्षित करने के लिए महिलाओं का स्वस्थ रहना बेहद जरूरी
महिला संगठन पंचशील सामाजिक संस्था की ओर से शनिवार को ‘रिंग द बेल’ सेमिनार हुआ
हाजीपुर. महिला संगठन पंचशील सामाजिक संस्था की ओर से शनिवार को ‘रिंग द बेल’ सेमिनार हुआ. इस दौरान महिला सशक्तीकरण पर चर्चा हुई. मुख्य अतिथि संगीता सोनी एवं अनीता सोनी ने दीप प्रज्वलित करके सेमिनार का आगाज किया गया. वक्ताओं ने कहा कि हमें अपनी शक्ति पहचानी चाहिए. पूरे समाज को सुरक्षित करने के लिए महिलाओं को स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. हमें अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए, हम स्वस्थ रहेंगे. तभी समाज के लिए बढ़ चढ़कर के काम कर सकेंगे. पंचशील की सचिव डाॅ केकी कृष्ण ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज सभी महिलाओं को एकजुट होकर, आर्थिक रूप से सशक्त होने की जरूरत है. हम हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएंगे, तभी देश समृद्ध हो सकता है, राष्ट्र का विकास हो सकता है. स्त्री चेतना है, संवेदना है और समाज को सुदृढ़ करने की संकल्पना है. अध्यक्ष सुनैना सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया. सौंदर्य विशेषज्ञा अंजू सिंह ने स्किन कॉस्मेटिक के संदर्भ में सबों के बीच डेमो के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी. शैल कुमारी ने रिंग द बेल कोटेशन की विस्तृत जानकारी दी. गीता क्याल ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मंजरी गोयल ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
