हाजीपुर. मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत समाहरणालय के पुष्करणी सभागार में आयोजन किया गया. इस अवसर पर डीएम वर्षा सिंह ने मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत कुल 11 लाभुकों को एक-एक लाख रुपये का सावधि जमा प्रमाण पत्र प्रदान किया. निःशक्त पुरुष से विवाह करने वाली सामान्य महिला, निःशक्त महिला से विवाह करने वाले सामान्य पुरुष अथवा निःशक्त स्त्री/पुरुष से विवाह करने वाले निःशक्त स्त्री/पुरुष को भी मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इसी क्रम में मंगलवार को प्रखंड पातेपुर निवासी मुकेश राम को जिला पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत एक लाख रुपये का सावधि जमा प्रमाण पत्र दिया. डीएम ने बताया की जिले में अब तक मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत कुल 113 लाभुकों और मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत 34 लाभुकों को लाभान्वित किया जा चुका है. इन्होंने कहा कि जिला प्रशासन समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने तथा सामाजिक न्याय एवं समरसता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. समाज में जाति प्रथा, दहेज प्रथा एवं छुआछूत जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने तथा सामाजिक समरसता एवं समानता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ये योजना चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
