27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा: कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे होंगे शामिल, 552721 परीक्षार्थी देंगे Exam

सरकारी और सहायता प्राप्त गैर सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 संवर्ग और कक्षा 6 से 8 संवर्ग के छात्र-छात्राओं के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 552721 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

हाजीपुर. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के सरकारी और सहायता प्राप्त गैर सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 5 संवर्ग और कक्षा 6 से 8 संवर्ग के छात्र-छात्राओं के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के आयोजन के निर्णय के अनुसार जिले में परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यह परीक्षा दिनांक 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक दो पालियों में होगी.

जिला भर के 552721 छात्र शामिल होंगे- जिला शिक्षा पदाधिकारी

जिला शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र नारायण और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा और समग्र शिक्षा अभियान राजन कुमार गिरि ने बताया कि इस परीक्षा में जिला भर के 552721 छात्र शामिल होंगे. कक्षा प्रथम के सभी विषयों की मौखिक परीक्षा होगी. कक्षा द्वितीय से लेकर कक्षा आठ तक परीक्षा लिखित रूप से ली जाएगी. परीक्षा प्रथम पाली में 10 बजे से 12 बजे तक और द्वितीय पाली में 1 बजे से 3 बजे तक संचालित होगा.

12 अक्टूबर को परीक्षा के प्रथम दिन

12 अक्टूबर को परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में कक्षा तीन से आठ के लिए सामाजिक विज्ञान, द्वितीय पाली में कक्षा छह से आठ के लिए विज्ञान, 13 अक्टूबर को प्रथम पाली में कक्षा तीन से आठ के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी और द्वितीय पाली में कक्षा छह से आठ के लिए संस्कृत की परीक्षा का आयोजन होगा. 14 अक्टूबर को मकतब और मदरसा विद्यालय को छोड़कर सभी विद्यालयों में सह शैक्षिक गतिविधियों का मूल्यांकन होगा. वहीं 15 अक्टूबर को प्रथम पाली में कक्षा एक से पांच तक भाषा हिंदी/उर्दू और द्वितीय पाली में कक्षा छह से आठ के लिए भाषा हिंदी/उर्दू, 16अक्टूबर को मकतब और मदरसा वाले विद्यालय में सह शैक्षिक गतिविधियों का मूल्यांकन किया जाएगा.

9 अक्टूबर से लेकर 22 अक्टूबर तक मूल्यांकन कार्य संपादित किया जाएगा

17 अक्टूबर को प्रथम पाली में कक्षा एक से पांच के लिए अंग्रेजी और द्वितीय पाली में कक्षा छह से आठ के लिए अंग्रेजी, 18 अक्टूबर को प्रथम पाली में कक्षा एक से पांच के लिए गणित और द्वितीय पाली में कक्षा छह से आठ के लिए गणित की परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा संचालन की तैयारी में जुटे कर्मी व शिक्षक विश्वजीत कुमार ने बताया कि परीक्षा कदाचारमुक्त होगी और इसके लिए विभाग ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. 19 अक्टूबर से लेकर 22 अक्टूबर तक मूल्यांकन कार्य संपादित किया जाएगा और इसके बाद परीक्षा परिणाम मूल्यांकन पंजी में संधारित कर सभी छात्र छात्राओं का प्रगति पत्रक तैयार कर उन्हें हस्तगत कराया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें