बाजार से घर लौट रही युवती का अपहरण, प्राथमिकी

पिता ने बताया कि घटना के दौरान वह मथुरापुर तक बेटी से फोन पर संपर्क में थे, लेकिन उसके बाद अचानक फोन स्विच ऑफ हो गया

By Abhishek shaswat | October 3, 2025 6:15 PM

लालगंज नगर. मथुरापुर से रविवार की शाम एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है. जलालपुर गांव निवासी पीड़िता के पिता संजीत सिंह उर्फ टोनी सिंह ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उनकी पुत्री बाजार से घर लौट रही थी, तभी मथुरापुर के पास शैलेश शुक्ला का पुत्र धीरज कुमार ने उसका अपहरण कर ले गया. पीड़ित पिता ने बताया कि घटना के दौरान वह मथुरापुर तक बेटी से फोन पर संपर्क में थे, लेकिन उसके बाद अचानक फोन स्विच ऑफ हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी बेटी और आरोपी का पता नहीं चलने पर उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है