hajipur news. पैक्स अध्यक्ष पर फायरिंग करने का फरार आरोपित गिरफ्तार

महुआ थाना क्षेत्र के कदम चौक के समीप पैक्स अध्यक्ष पर गोलीबारी मामले के फरार नामजद अभियुक्त को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के कदम चौक के समीप पैक्स अध्यक्ष पर गोलीबारी मामले के फरार नामजद अभियुक्त को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी अभिषेक कुमार तीसीऔता थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनारायणपुर गावं का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार महुआ थानाध्यक्ष राजेश रंजन के नेतृत्व में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार सहित अन्य पुलिस बल ने तीसीऔता थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनारायणपुर गांव से महुआ के नामजद अभियुक्त अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते वर्ष सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संजय राय पर हमला करने की प्राथमिकी कराई गई थी. आरोपित मामले में एक वर्ष से फरार चल रहा था. पकड़े गये आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पूछताछ के बाद न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By RAHUL RAY

RAHUL RAY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >