पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के बेलसर-बेलवर मुख्य मार्ग पर सोरहत्था टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के पास सोमवार की शाम निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से बदमाशों ने 12 हजार 500 रुपये की लूट कर ली थी. इस मामले में बेलसर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीड़ित की पहचान पटना जिले के भगवागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुरा निवासी रविन्द्र सिंह के पुत्र अभिजीत कुमार के रूप में हुई है. वह भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड की गोरौल शाखा में संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. प्राथमिकी के अनुसार अभिजीत कुमार सोमवार को महिला समूह ऋण की किस्त वसूली के लिए अजीतपुर और बहिलवाड़ा केंद्र संख्या 115 व 143 गये थे. वसूली के बाद शाम में लौटते समय सोरहत्था टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के पास पीछे से काले और लाल रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका. आरोप है कि बदमाशों ने पिस्तौल सटाकर धमकाया और जैकेट की जेब में रखे 12 हजार 500 रुपये नकद लूट लिये. लूटी गयी राशि कंपनी की बतायी गयी है. बदमाश कंपनी का आइडी कार्ड और आधार कार्ड की छायाप्रति भी ले गये. पीड़ित के अनुसार आगे बैठा बदमाश पतला था, जिसकी लंबाई करीब पांच फुट दो इंच थी और उसने क्रीम रंग का स्वेटर पहन रखा था. पीछे बैठा युवक मोटा था, जिसकी लंबाई लगभग पांच फुट थी और उसने नीले रंग की जैकेट पहन रखी थी. घटना के बाद दोनों बदमाश अजीतपुर की ओर फरार हो गये. प्रभारी थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
