hajipur news. बाइक की ठोकर से महिला रेलकर्मी घायल

पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर कैजु गांव में बहुआरा-हरप्रसाद मुख्यमार्ग पर बाबा पीर स्थान के पास हुआ हादसा

By Abhishek shaswat | September 14, 2025 6:00 PM

पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर कैजु गांव में बहुआरा-हरप्रसाद मुख्यमार्ग पर बाबा पीर स्थान के पास शनिवार की शाम एक अन्य बाइक की टक्कर में बाइक सवार महिला रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना उस समय हुई जब रेलकर्मी ड्यूटी से समस्तीपुर से लौटकर अपने घर पातेपुर थाने के बकाढ पति के साथ बाइक से आ रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से बाइक पर सवार तीन लड़कों ने ठोकर मार दिया. इससे महिला रेलकर्मी बाइक से गिर गयी और घायल हो गयी. गंभीर स्थिति में इन्हें समस्तीपुर निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है