hajipur. कुत्ता भौंकने के विवाद में मारपीट में वृद्ध की मौत, 3 गिरफ्तार
जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर बरारी गांव में बुधवार की शाम कुत्ता के भौंकने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक वृद्ध की मौत हो गयी
राघोपुर. जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ावनपुर बरारी गांव में बुधवार की शाम कुत्ता के भौंकने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. लाठी-डंडे से पीटकर 70 वर्षीय वृद्ध की ह्त्या कर दी गयी. मृतक की पहचान सिगदेव राय के 65 वर्षीय पुत्र जय मंगल राय के रूप में हुई है. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध को आनन फानन में पीएचसी राघोपुर फतेहपुर पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में बताया जाता है कि जयमंगल राय कुत्ता पाले हुए हैं. बुधवार शाम श्लोक राय रास्ता से गुजर रहा था, जिसको देख कर कुत्ता भौंकने लगा. उसी को लेकर श्लोक राय अपने घर के लोगो के साथ लाठी डंडा लेकर गाली गलौज करते हुए जयमंगल राय के दरवाजे पर चढ़ कर मारपीट की. जिसमे जयमंगल राय की मौत हो गई.इस संबंध में मृतक के भतीजा सुनील कुमार ने बताया कि मृतक जयमंगल राय कुत्ता पाला हुआ था. कोई दरवाजा होकर गुजरता है तो वह कुत्ता भौंकता तो हमारे घर सामने वाले घर के लोगों को दिक्कत होती थी. इसी बात को लेकर बुधवार के शाम करीब साढ़े सात बजे के करीब घर के सामने वाला भगवान राय के पुत्र श्लोग राय आठ की संख्या में घर पर चढ़ कर लाठी डंडा से मार पीट किया. जिससे चाचा की मौके पर ही मौत हो गया. इसने बताया कि मृतक पांच भाई हैं, जिसमें यह चौथे नंबर पर थे. इनका दो लड़का, एक लड़की है. मृतक के दोनों बेटों की कुछ दिन पहले मृत्यु हो चुकी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट की घटना हुई है. मृतक के शरीर पर चोट का निशान नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो आयेगा उसी आधार पर कार्रवाई की जायेगी. मृतक के पोता के बयान पर आठ नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
