hajipur news. महुआ सिंहराय से दर्जनों खस्सी की चोरी, कीमत पांच लाख

मिनी अवधेश राय, मो शमीम, मो वसीम के साथ अन्य लोगों के दर्जनों खस्सी की चोरी कर ली गयी

By Abhishek shaswat | October 15, 2025 6:24 PM

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के महुआ सिंहराय गांव से चोरों ने लाखों रुपये की खस्सी की चोरी कर ली. इसकी सूचना थाना को दी गई है. जानकारी के अनुसार महुआ सिंहराय गांव से मिनी अवधेश राय, मो शमीम, मो वसीम के साथ अन्य लोगों के दर्जनों खस्सी की चोरी कर ली गयी. खस्सी की कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी गयी है. बीते एक सप्ताह के दौरान कई लोगों के घर तथा दरवाजे से की गई खस्सी की चोरी से ग्रामीण परेशान हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में पुलिस गश्ती तेज कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है