वैशाली. सरस्वती पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए रविवार को वैशाली थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राज कुमार ने की. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पूजा समिति के सदस्यों एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का पर्व है, जिसे सभी लोग मिलजुल कर शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं. उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और आपसी सहयोग बनाए रखें. थानाध्यक्ष ने पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के सीमित उपयोग तथा विधि-व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया. वहीं, पूजा समितियों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई. बैठक में सभी ने सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर मुखिया अरविन्द साह, पैक्स अध्यक्ष सुरेंदर सिंह, त्रिभुवन चौधरी सहित कई लोग भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
