hajipur news. डिस्पैच सेंटर का डीएम ने किया निरीक्षण
डीएम ने स्पष्ट रूप से मतदान दलों के डिस्पैच एवं इवीएम रिसीविंग से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध तरीके से तथा पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सुनिश्चित करने को कहा
हाजीपुर. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने महनार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर, राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय बालक का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ व अन्य अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने स्पष्ट रूप से मतदान दलों के डिस्पैच एवं इवीएम रिसीविंग से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध तरीके से तथा पूर्ण जिम्मेदारी के साथ सुनिश्चित करने को कहा. इन्होंने विशेष रूप से यह भी कहा कि डिस्पैच सेंटर पर मतदान कार्मिकों के डिस्पैच, वाहनों की पार्किंग, नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था एवं अन्य सभी प्रबंध सुव्यवस्थित और समय पर किए जाएं, ताकि निर्वाचन कार्य निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके. निरीक्षण के क्रम में डिस्पैच सेंटर पर इवीएम और वीवीपैट के सुरक्षित रख-रखाव हेतु स्ट्रांग रूम व विधानसभा क्षेत्र के वाहन कोषांग हेतु स्थल भी चिह्नित किया गया. इसके साथ ही, अनुमंडल पदाधिकारी को अपने पर्यवेक्षण में आवश्यक व्यवस्था को सुनिश्चित कराने का कहा गया. इसके अतिरिक्त डिस्पैच सेंटर पर विद्युत, पेयजल, शौचालय, चहारदीवारी व अन्य मरम्मत कार्य आदि की समुचित व्यवस्था यथाशीघ्र सुनिश्चित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को भी निर्देश दिए गए. निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी महनार, विशेष कार्य पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी महनार, अंचल अधिकारी महनार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महनार व अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
