hajipur news. राजापाकर में चालीस रुपये के विवाद ने लिया बड़ा रूप, पूरा इलाका छावनी में तब्दील

शुक्रवार की देर रात राजापाकर थाना क्षेत्र के चौसीमा कल्याणपुर गांव के फकीर टोला में पुलिस पर हुआ हमला

By Abhishek shaswat | September 6, 2025 7:34 PM

राजापाकर. चालीस रुपये की आइसक्रीम खरीदने के बाद पैसा नहीं देने के मामले ने शुक्रवार की देर रात राजापाकर थाना क्षेत्र के चौसीमा कल्याणपुर गांव के फकीर टोला में बड़े विवाद का रूप ले लिया. इस दौरान राजापाकर थाना के 112 डायल की पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. बाद में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया. इन्हें छुड़ाने के लिए भीड़ ने दुबारा पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें महुआ थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस पदाधिकारी घायल हो गए. इस दौरान पुलिस की एक पिस्टल और राइफल भी छीन लिया गया, जिसे बाद में बरामद कर लिया गया. इसके बाद पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है. रैपिड एक्शन फोर्स के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी है. इस मामले में राजापाकर थानाध्यक्ष और आइसक्रम विक्रेता के बयान पर 60 से ज्यादा नामजद सहित सौ लोगों पर प्राथमिकी हुई है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन एसपी ने किया है.

आइसक्रिम विक्रेता की शिकायत पर पहुंची पुलिस पर भड़के लोग

शुक्रवार की रात्रि लगभग नौ बजे आइसक्रीम का पैसा मांगने पर दो पक्षों में मारपीट हुई. घटना की सूचना आइसक्रीम विक्रेता द्वारा 112 डायल टीम को दिए जाने पर मौके पर राजापाकर 112 डायल टीम पहुंची एवं आइसक्रीम विक्रेता और चक सिकंदर बाजार निवासी मंजय कुमार को लेकर फकीर टोला पहुंची. आरोप है कि यहां फकीर टोला के लोगों ने आक्रोशित होकर 112 डायल टीम पर हमला कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान डायल 112 टीम के सिपाही दीपक कुमार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. डायल 112 की टीम के साथ हुई घटना की सूचना राजापाकर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को मिली. मौके पर थानाध्यक्ष, एएसआइ सजीवन पासवान व मिथिलेश कुमार सुरक्षा बलों के साथ मौके पर पहुंचे. फकीर टोला के लोगों ने उन्हें मारपीट कर इन्हें जख्मी कर दिया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को भी काफी चोट लगी है. एएसआइ सजीवन पासवान के माथे पर डंडा से प्रहार किया गया.,उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद सीटी स्कैन हेतु सदर अस्पताल भेजा गया. एएसआइ मिथिलेश कुमार के हाथ पर तलवार से वार किया गया. उन्हें कई टांके पड़े हैं. वहीं, चौकीदार कर्पूरी ठाकुर के सिर पर डंडा से वार किया गया, जिससे माथा फट गया. माथे पर पांच टांके पड़े हैं.

कई थानों की पुलिस पहुंची घटनास्थल पर

घटना की सूचना एसपी को मिलने के बाद मौके पर महुआ थाना, भगवानपुर थाना, पातेपुर थाना, जन्दाहा थाना, औद्योगिक थाना भी मौके पर पहुंची. उनके साथ भी फकीर टोला के लोगों ने धक्का-मुक्की व मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान महुआ थानाध्यक्ष के सिर में भी चोट लग गयी. उन्हें महुआ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इस दौरान एक सब इंस्पेक्टर की पिस्टल और एक बीएमपी जवान से उसका इंसास राइफल छीन लिया गया. बाद में एसपी के पहुंचने पर दोनों हथियार बगल के एक खेत से बरामद किया गया. घटना की सूचना पर एसपी रात 12 बजे रात्रि को घटनास्थल बखरी बराई पंचायत के कौवा चौक पर पहुंचे एवं दो घंटे तक रुके. स्थिति नियंत्रण के बाद एसपी वहां से निकले.

क्या कहता है पीड़ित आइसक्रीम विक्रेता

आइसक्रिम विक्रेता मंजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को की रात नौ बजे कौआ चौक फकीर टोला में एक महिला ने अपने बच्चे को आइसक्रीम देने कहा. मांगने पर पैसा देने से इनकार कर दिया. इसके बाद अगल-बगल के लगभग 10 महिला-पुरुषों को बुलाकर बुरी तरह पिटाई करवा दी. उसके बाद डायल 112 को घटना की सूचना दी. इसके बाद डायल 112 आरोपित के घर लेकर पहुंची, जहां महिला से पूछताछ करने पर लोग आक्रोशित हो गये एवं टीम पर हमला कर दिया.

पुलिस पर लगाया पिटाई का आरोप

स्थानीय लोगों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि बीती रात्रि कौवा चौक फकीर टोला में मिलाद का कार्यक्रम चल रहा था. इसमें काफी महिला-पुरुष उपस्थित थे. इसी बीच 112 की टीम पहुंची व एक लड़के को गाड़ी में बैठा लिया. उसे छुड़ाने में डायल 112 से विवाद हो गया. घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में पुलिस बल ने कौवा चौक स्थित फकीर टोला के घरों को घेर लिया एवं महिला-पुरुष की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसमें कई लोग घायल बताए गए हैं. इसके बाद लगभग चार-पांच सौ की संख्या में लोगों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया. जिससे अनेक सुरक्षा कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को चोटें आयीं.

कई घरों में बंद दिखा ताला

घटना के बाद सुबह कौवा चौक और आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. हाजीपुर पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में महिला पुरुष बल एवं राजापाकर थाना से एसआई मीता कुमारी सहित कई पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. स्थिति शांतिपूर्ण है. वहीं, घटना के बाद फकीर टोला के अनेक लोगों के घरों में ताला बंद दिखा. लोग घर छोड़कर फरार हैं.

देर रात ही मौके पर पहुंची राजापाकर विधायक

हंगामा और बवाल की सूचना पर शुक्रवार की देर रात ही राजापाकर विधायक प्रतिमा कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. इस मामले में विधायक ने कानून का पालन करने और किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं करने की अपील लोगों से की. स्थिति नियंत्रण में होने के बाद विधायक वहां से निकली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है