hajipur news. केंद्रों पर सुव्यवस्थित ढंग से मतदान कराने पर चर्चा
लिच्छवी सभागार में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर बुधवार को बैठक की गयी
वैशाली. प्रखंड कार्यालय स्थित लिच्छवी सभागार में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर बुधवार को बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल ने की. इस बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारी, संबंधित पुलिस पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी वैशाली अंजनी कुमार उपस्थित रहे. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के कुल 166 मतदान केंद्रों पर सुव्यवस्थित ढंग से मतदान संपन्न कराने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को अक्षरशः एवं बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गया, ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अंजनी कुमार ने बताया कि सभी बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, बिजली, शौचालय, रैंप, बैठने की व्यवस्था आदि सुनिश्चित की जा रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मतदाताओं और मतदानकर्मियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. बैठक में थानाध्यक्ष राज कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
