hajipur news. भक्ति-भाव से श्रद्धालुओं ने की देवी कात्यायिनी की पूजा
प्रखंड के जुड़ावनपुर, राघोपुर, पहाड़पुर, फतेहपुर, मोहनपुर, रामपुर श्यामचंद, मोहनपुर सहित अन्य गांवों में दुर्गा मंदिर एवं पूजा स्थलों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है
राघोपुर. रविवार को श्रद्धालुओं ने माता के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की आराधना भक्ति भाव के साथ की. राघोपुर के विभिन्न गांव में दुर्गा मंदिर को लेकर भक्ति का माहौल बना हुआ है. दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड के जुड़ावनपुर, राघोपुर, पहाड़पुर, फतेहपुर, मोहनपुर, रामपुर श्यामचंद, मोहनपुर सहित अन्य गांवों में दुर्गा मंदिर एवं पूजा स्थलों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. रंग बिरंगी लाइट लगाई गई है. दुर्गा पूजा को लेकर जुड़ावनपुर करारी पंचायत में भव्य पंडाल बनाया गया है. जो आकर्षण का केंद्र बन रहा है. पुरानी देवी स्थान, बड़ी देवी माई जुड़ावनपुर एवं श्री श्री दुर्गा पूजा समिति जुड़ावनपुर हाई स्कूल परिसर में लाखों रुपए की लागत से भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया. पूजा समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ भुलट सिंह ने बताया कि यहां चार दिवसीय नाटक कार्यक्रम का शुभारंभ 30 सितंबर से शुरू होकर 3 अक्टूबर तक चलेगा. पुरानी देवी स्थान बड़ी देवी माई पूजा समिति के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामाजिक नाटक का आयोजन किया जाएगा.
फतेहपुर में भोजपुरी गायक शिवेश मिश्रा का कार्यक्रम आज
मां कात्यायिनी मंदिर पूजा समिति दुर्गा चौक फतेहपुर के तत्वाधान में भोजपुरी कलाकार शिवेश मिश्रा का कार्यक्रम सोमवार को आयोजित की जायेगा. शिवेश मिश्रा के साथ सुप्रसिद्ध लोक गायिका नीलम सागर एवं लोक गायक गोकुल बाबू व अन्य भोजपुरी कलाकार अपने कल का प्रदर्शन करेंगे. वहीं, बाबा गंगेश्वर नाथ पूजा समिति की ओर से तीन अक्टूबर को भोजपुरी गायिका सोना सिंह व गायक विक्कू कुमार का कार्यक्रम करायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
