hajipur news. मोदी के शासन में बिहार के हर एक क्षेत्र में हो रहा विकास : जिलाध्यक्ष

हाजीपुर ग्रामीण पश्चिम मंडल में भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोमवार को कई स्थानों पर जनसंवाद किया गया

By Abhishek shaswat | September 8, 2025 6:49 PM

हाजीपुर. हाजीपुर विधानसभा के हाजीपुर ग्रामीण पश्चिम मंडल में भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोमवार को कई स्थानों पर जनसंवाद किया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष दक्षिणी अजय कुशवाह के नेतृत्व में गौसपुर ईजरा, थाथन बुजुर्ग, गदाय सराय में कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजीपुर ग्रामीण पश्चिम मंडल के अध्यक्ष सितेश रंजन ने किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष ने वहां के लोगों के समस्याओं को सुना और कहा कि प्रधानमंत्री के शासनकाल में बिहार के हर एक क्षेत्र में विकास हो रहा है. यह हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व का कमाल है और एक बार फिर से बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे. आज बिहार के एनडीए सरकार ने बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को हर माह 1100 रुपये पेंशन दे रही है. इससे बिहार के एक करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को फायदा होगा. इस अवसर पर वहां हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह के कार्यों की सराहना की गई. इस अवसर पर गौसपुर ईजरा पंचायत के पंचायत अध्यक्ष रणधीर सिंह, अमित कुशवाहा, सरपंच सुरेश राय, अमर साह, आशीष राम, मुकेश ठाकुर, सत्येंद्र सिंह, थाथन बुजुर्ग पंचायत के पंचायत अध्यक्ष सुरेश सिंह, गंगेश चंद्र, तारकेश्वर पासवान, मंटू मुखिया, संतोष सिंह सोनी, कुमारी सुनीता पासवान और गदाई सराय पंचायत के पंचायत अध्यक्ष शिव शंकर साह, विनोद हाजीपुरी, राजू शर्मा, राजेश सोनी, दीमंगल शाह, उदय पासवान, देवेंद्र चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है