hajipur news. मुख्यमंत्री ने वैशाली जिले को दी 7.45 अरब की 331 योजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री के पहला कार्यक्रम गोरौल के हरसेर में हुआ, यहां पर इन्होंने जिले को 744 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से 331 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया, इसके बाद मुख्यमंत्री देसरी पहुंचे यहां पर इन्होंने महिलाओं के साथ संवाद किया

By Abhishek shaswat | September 28, 2025 7:03 PM

हाजीपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को अपने कार्यक्रम के दौरान जिले को कई विकास योजनाओं की सौगात दी. चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री का कार्यक्रम दो हिस्सों मं संपन्न हुआ. मुख्यमंत्री के पहला कार्यक्रम गोरौल के हरसेर में हुआ, यहां पर इन्होंने जिले को 744 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से 331 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इसके बाद मुख्यमंत्री देसरी पहुंचे यहां पर इन्होंने महिलाओं के साथ संवाद किया. हेलिकाप्टर से गोरौल पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 331 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इसमें 129 करोड़ रुपये की लागत से हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र में स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम निर्माण कार्य, 181 करोड़ 78 लाख की लागत से ऊर्जा विभाग की चार योजनाएं, 43 करोड़ 20 लाख की लागत से वाया नदी का उड़ाही कार्य, 27 करोड़ 14 लाख की लागत से लालगंज (रेपुरा -सराय रोड, 12.95 किमी) का चौड़ीकरण कार्य, 44 करोड़ 50 लाख की लागत से सदर अस्पताल वैशाली परिसर अंतर्गत 100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लाक, 19 करोड़ 51 लाख रुपये कीलागत से गोरौल-सोंधों- मथनामल रोड का चौड़ीकरण, 14 करोड़ 82 लाख की लागत से पनसडिया (लोहा पुल) भारत चौक- सिक्स लेन गंगा ब्रिज पहुंच पथ (4.20 किमी) का उद्घान शामिल है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 122 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से भवन, पुस्तकालय एवं खेल मैदान के निर्माण सहित अन्य 110 विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास किया. गोरौल में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने लाभुक संवाद के साथ ही प्रर्दशनी लगाया गया था. इस दौरान सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पूरक पोषाहार, सूखा अनाज, अन्नप्राशन योजना के अलावे गर्भवती महिला को गोद भराई की जा रही थी. इन प्रदर्शनियों को देख मुख्यमंत्री अपने आप को रोक नहीं पाये और बड़े बारीकी से प्रदर्शनियों को देखा. इस दौरान इन्होंने उपस्थित लोगों से बातचीत भी की. इसके बाद मुख्यमंत्री देसरी पहुंचे, जहां पर इन्होंने महिलाओं के साथ संवाद किया. संवाद के क्रम में इन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को गिनाया. इन्होंने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है तब से कानून का राज स्थापित हुआ है. देश के प्रगति में बिहार का महत्वपूर्ण योगदान होगा. साथ ही इन्होंने कहा कि 2005 से 2020 के बीच 8 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. 2020 में सात निश्चय 2 के तहत 10 लाख युवाओं को नौकरी एवं 10 लाख लोगों को रोजगार देने का निर्णय लिया. अबतक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 39 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया है. इस साल ही यह आंकड़ा 50 लाख से ज्यादा हो जायेगा. अगले 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार दिया जायेगा. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, राज्यसभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा, विधायक सिद्धार्थ पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त राजकुमार, तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआईजी चंदन कुशवाहा, डीएम वर्षा सिंह, एसपी ललित मोहन शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी सहित आम लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है