hajipur news. स्काउट एंड गाइड ने पुल घाट की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

इस मौके पर मौजूद स्काउट एंड गाइड ने ‘स्वच्छ घाट, सुंदर घाट-हमारी जिम्मेदारी’ का नारा लगाया

By Abhishek shaswat | September 22, 2025 6:19 PM

हाजीपुर. स्वच्छता पखवाड़ा के तहत भारत स्काउट एवं गाइड ने सोमवार को स्थानीय पुल घाट पर सफाई अभियान चलाया. इसमें स्काउट एंड गाइड, प्रशिक्षक तथा समाजसेवियों ने भाग लिया. अभियान की शुरुआत जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज के नेतृत्व में की गयी. दल ने पुल घाट पर फैले कचरा, प्लास्टिक एवं गंदगी को साफ कर स्थानीय लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. इस मौके पर मौजूद स्काउट एंड गाइड ने ‘स्वच्छ घाट, सुंदर घाट-हमारी जिम्मेदारी’ का नारा लगाया. इस अवसर पर संगठन आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि हमारे जीवन का हिस्सा होना चाहिए. स्काउट गाइड के माध्यम से हम समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं और आने वाली पीढ़ी को जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. अभियान के दौरान स्थानीय लोगों को कचरा प्रबंधन और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए प्रेरित किया गया. इस कार्यक्रम में स्काउट मास्टर नरेंद्र प्रसाद सिंह, सौरभ कुमार, जितेश कुमार, गाइड शिखा, खुशी, इशिका, कोमल, विशाल एवं स्काउट गाइड शिक्षक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. अंत में सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने घर, आसपास और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने में हमेशा सहयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है