hajipur news. रातभर की बारिश से शहर के कई मुहल्ले जलमग्न

शहर के प्रमुख स्थान राजेन्द्र चौक, सुभाष चौक, अस्पताल रोड, सीढ़ी घाट रोड, कोनहारा रोड, अस्पताल रोड, कचहरी रोड, रामप्रसाद चौक, बाजार समिति मुख्य सड़क, जढुआ बाजार, आरएन काॅलेज के समीप, रामभद्र और बागमुसा समेत अन्य जगहों पर जलजमाव है

हाजीपुर.

हाजीपुर में दो दिनों से रुक-रुककर रातभर हुई बारिश से शहर के मुख्य चौक चौराहों एवं कई प्रमुख सड़कों पर जलजमाव हो गया है. सुबह होते ही जगह-जगह जलजमाव की स्थिति ने लोगों को भारी परेशानी में डाल दिया. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और व्यस्त इलाकों में घंटों तक पानी भरा रहा, जिससे आम लोगों के आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

शहर के प्रमुख स्थान राजेन्द्र चौक, सुभाष चौक, अस्पताल रोड, सीढ़ी घाट रोड, कोनहारा रोड, अस्पताल रोड, कचहरी रोड, रामप्रसाद चौक, बाजार समिति मुख्य सड़क, जढुआ बाजार, आरएन काॅलेज के समीप, रामभद्र और बागमुसा समेत अन्य जगहों पर जलजमाव है. सुभाष चौक से आरएन कालेज जानेवाली सड़क और रामप्रसाद चौक पर लगभग दो फीट पानी जमा हुआ है. जिसमें आये दिन ई-रिक्शा व बाइक सवार गिर जा रहे है, जिससे पैदल चलना तो दूर, वाहन चालकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जगह-जगह पानी जमा होने से कामकाज, स्कूल जाने वालों की मुश्किलें और बढ़ गईं. अस्पताल रोड और आरएन कॉलेज के पास जल जमाव होने से मरीजों और छात्र-छात्राओं को गंभीर परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं, बाजार समिति और जढुआ बाजार में जर्जर सड़क से काफी दिक्कतें हो रही हैं.

दुकानदारों ने बताया कि जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से हर साल बारिश में यही हाल होता है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि करोड़ों की लागत से नाला निर्माण और मरम्मती कार्य किये जाते हैं, फिर भी बारिश शुरू होते ही सड़कें तालाब में बदल जाती हैं और नाले ऊपर बहने लगते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By KAIF AHMED

KAIF AHMED is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >