hajipur news. किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज

आरोपितों ने पहले भी किशोरी पर फब्तियां कसी थी, जिसकी शिकायत उनके अभिभावकों से की गयी थी

By Abhishek shaswat | October 15, 2025 6:37 PM

लालगंज नगर. भटौली भगवान पंचायत से 15 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला करताहा थाना में दर्ज किया गया है. पाॅक्सो एक्ट के तहत दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस अपह्रता की तलाश और आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. प्राथमिकी में किशोर कुमार सिंह की पत्नी बेबी देवी ने आरोप लगाया है कि 13 अक्टूबर की सुबह उनकी बेटी आकांक्षा कुमारी राजकीय हाइस्कूल, करताहा गयी थी. शाम तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन व लोगों से भी पूछताछ की गयी. बाद में जानकारी हुई कि गांव के ही विशाल पासवान, राजा कुमार, कुंदन कुमार, रोहित कुमार, राजीव पासवान, राजेश पासवान एवं तीन-चार अज्ञात स्कूल से घर लौटने के क्रम में उसे बुरी नीयत से उठाकर ले गये. उन्होंने कहा है कि आरोपितों ने पहले भी किशोरी पर फब्तियां कसी थी, जिसकी शिकायत उनके अभिभावकों से की गयी थी. लेकिन सभी आरोपितों ने परिवार के साथ गाली-गलौज करते हुए जबरन बच्ची को उठा ले जाने और गलत करने के बाद बेच देने की धमकी दी थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी एवं अपह्रता को बरामद किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है