HAJIPUR NEWS. बाढ़ के पानी में डूबे अधेड़ का शव बरामद

मृतक स्थानीय रामवृक्ष राय का 45 वर्षीय पुत्र हरेंद्र राय था, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया

By Abhishek shaswat | September 27, 2025 5:42 PM

राघोपुर. राघोपुर थाना क्षेत्र की रामपुर श्यामचंद पंचायत के वार्ड आठ में शौच के बाद हाथ-पैर धोने के क्रम में बाढ़ के पानी में डूबे अधेड़ का शव एसडीआरएफ ने खोजबीन के बाद शनिवार को पानी से बाहर. शव मिलने की सूचना पर थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. शुक्रवार की सुबह शौच के बाद रामवृक्ष राय के 45 वर्षीय पुत्र हरेंद्र राय के डूबने की सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ ने पहुंचकर खोजबीन की थी. शुक्रवार शाम तक शव नहीं मिलने पर, एसडीआरएफ ने शनिवार की सुबह भी खोजबीन की थी, जिसके बाद दोपहर में शव बरामद किया गया. इस संबंध में राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि रामपुर श्यामचंद में बीते शुक्रवार की डूबे एक व्यक्ति की शव शनिवार की दोपहर मिला है. एसडीआरएफ ने खोजबीन कर पानी से शव बरामद किया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है