hajipur news. टिकट नहीं मिलने पर भाजपा नेत्री ने दी आत्मदाह की चेतावनी

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं बिहार भाजपा की महिला मोर्चा की क्षेत्रीय प्रभारी रीता राम ने पातेपुर सुरक्षित विधानसभा से पार्टी टिकट नहीं मिलने पर आत्मदाह कर लेने की घोषणा की है

By Abhishek shaswat | September 7, 2025 6:33 PM

पातेपुर. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं बिहार भाजपा की महिला मोर्चा की क्षेत्रीय प्रभारी रीता राम ने पातेपुर सुरक्षित विधानसभा से पार्टी टिकट नहीं मिलने पर आत्मदाह कर लेने की घोषणा की है. महिला नेत्री ने प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व को अपने अडिग निश्चय से अवगत करा दिया है. इस संबंध में रीता राम ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बीते 31 वर्षों से वह और उनके पति ने भाजपा की तन-मन और धन से सेवा की है. पार्टी में 1997 से उनके पति पातेपुर में संगठन का काम कर रहे थे. उस समय 10 से 15 लोग ही भाजपा के कार्यकर्ता थे. उनके पति ने 2005 के फरवरी माह का विधानसभा का चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ा था, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. फिर 2005 के नवंबर के चुनाव में इनका टिकट काट दिया गया. इसके बावजूद पति-पत्नी पार्टी में जुड़े रहे. इसके बाद कई चुनाव में पार्टी ने अनदेखी करके बाहर के लोगों को टिकट दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी को सींचने के लिए अपनी चल और अचल संपत्ति लगा दी, अब दो ही विकल्प बचा है, या तो पार्टी उन्हें टिकट दे या फिर वे पार्टी सदस्यों के समक्ष आत्मदाह करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है