hajipur news. बेटी पढ़ाओ-देश बढ़ाओ के नारों से किया जागरूक
उच्च माध्यमिक विद्यालय लावापुर महनार में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘बालिका सशक्तीकरण’ पर कई कार्यक्रम किये गये
हाजीपुर. उच्च माध्यमिक विद्यालय लावापुर महनार में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘बालिका सशक्तीकरण’ पर कई कार्यक्रम किये गये. इस दौरान विद्यालय परिसर में स्लोगन मार्च निकाला गया. स्लोगन में ‘बेटी पढ़ाओ, देश बढ़ाओ’ लिखे गए चार्ट पेपर के साथ छोटी रैली निकाली गयी. इस दिवस का उद्देश्य समाज में बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, सुरक्षा और समान अवसरों के प्रति जागरूकता फैलाना है. इस दौरान बताया गया कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि एक शिक्षित और सशक्त बालिका ही समाज और देश के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है. इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार, स्काउट गाइड के नोडल शिक्षक जीतेंद्र नाथ, अशद अंसारी, अनिल कुमार सुमन, राकेश कुमार, यूको क्लब के फोकल शिक्षक देवेन्द्र कुमार, रीना साहनी, मेनका कुमारी, छात्राओं में राज लक्ष्मी, रिचा कुमारी, सपना कुमारी, मुस्कान कुमारी,खुशी कुमारी, काजल कुमारी, अनीशा ज्योति, मंजीता कुमारी,निशा कुमारी, आंचल कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
