Hajipur News : गोरौल में ग्राम कचहरी सचिव के तीन पद के आये 342 आवेदन

Hajipur News : गोरौल प्रखंड में ग्राम कचहरी सचिव के तीन रिक्त पद के लिए कुल 342 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 11:11 PM

गोरौल. गोरौल प्रखंड में ग्राम कचहरी सचिव के तीन रिक्त पद के लिए कुल 342 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इनमें से 237 आवेदन को स्वीकृत किया गया है. वहीं 105 आवेदनों को विभिन्न कारणों से अस्वीकृत भी कर दिया गया है. ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए योग्यता इंटर पास रखा गया था. इस पद के लिए इंटर के साथ-साथ स्नातक व पीजी डिग्रीधारियों ने भी आवेदन किया है. जिस पंचायत में कचहरी सचिव का पद रिक्त नहीं है .वहां के लिए भी उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन कर रखा है.भानपुर बरेवा पंचायत में ग्राम कचहरी सचिव के एक पद के विरुद्ध 219 आवेदन आये, जिसमें से 165 आवेदन को स्वीकृत तथा 54 को अस्वीकृत कर दिया गया है. बकसामा पंचायत में एक पद के विरुद्ध 91 आवेदन आये, जिसमें से 71 आवेदन को स्वीकृत तथा 20 आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है. पिरोई समसुद्दीन पंचायत में कचहरी सचिव के एक पद के विरुद्ध 132 आवेदन आये, जिसमें से 101 को स्वीकृत तथा 31 आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया है.

बिना रिक्ति वाले पंचायतों के लिए भी किया गया आवेदन

प्रखंड की भुआलपुर उर्फ बहादुरपुर पंचायत में ग्राम कचहरी सचिव का पद रिक्त नहीं है. इसके बाद भी यहां 10 आवेदन, इस्माईपुर पंचायत में 16, कटरमाला 18, लोदीपुर में 22, महमदपुर पोझा में 19, पिरापुर मथुरा में 10, रूसुलपुर कोरीगांव में 8, रूसुलपुर तुर्की में 9, सोंधो दूल्ह में 19 आवेदन बिना रिक्ति के भी उम्मीदवारों ने ऑनलाइन किया है. इन सभी आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए नियोजन प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है. जो योग्य उम्मीदवार होंगे, उनका ही नियोजन किया जायेगा. उम्मीदवार बिचौलिया से सावधान रहें. यदि कोई रुपये की मांग करता है, तो इसकी शिकायत करें. वैसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जोयगी. उदय कुमार, बीडीओ, गोरौल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है