hajipur news. एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में सरकार के विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचाने की अपील
बेलसर के साइन हाइस्कूल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए ने दिखायी ताकत
पटेढी बेलसर. प्रखंड क्षेत्र स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय साइन के परिसर में बुधवार को आयोजित एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में जहां नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, वहीं विपक्ष के आरोपों पर भी करारा जवाब दिया. सम्मेलन के माध्यम से एनडीए ने अपनी ताकत दिखायी.सभा को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि महागठबंधन आज वोट चोरी की बात कर रहा है, जबकि जंगलराज के समय बूथ लूट जैसी घटनाएं आम थी. इन्होंने कहा कि यह विधानसभा चुनाव बिहार के भविष्य का चुनाव है और इसमें जनता एनडीए को मजबूत करेगी. इन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो कहा, उसे पूरा किया है. दस लाख नौकरियों और रोजगार का वादा पूरा हुआ और आने वाले पांच वर्षों में राज्य में एक करोड़ रोजगार उपलब्ध होंगे. अगले पांच सालों में बिहार में गुजरात और अन्य औद्योगिक राज्यों की तर्ज पर कारखानों का जाल बिछेगा, जिससे लोगों को रोजगार की तलाश में पलायन नहीं करना पड़ेगा. इन्होंने आगे कहा कि सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिसके तहत प्रत्येक परिवार की महिला को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. सितंबर माह से इस योजना के तहत राशि का भुगतान शुरू होगा. इन्होंने वृद्धजन, दिव्यांग एवं विधवा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी और 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को जन कल्याणकारी योजना बताते हुए कार्यकर्ताओं से जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री राजभूषण निषाद ने स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में हुई प्रगति का उल्लेख किया. इन्होंने कहा कि पहले बिहार में डाक्टर टिकना नहीं चाहते थे, लेकिन अब राज्य में 25 मेडिकल कालेज हैं. मुजफ्फरपुर में कैंसर अस्पताल खुल चुका है और हर साल 80 हजार छात्र-छात्राएं पालिटेक्निक संस्थानों में दाखिला ले रहे हैं.22 से 24 घंटे दी जा रही बिजली
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में अब औसतन ग्रामीण क्षेत्रों में 22 से 24 घंटे बिजली उपलब्ध है. 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त कर दिए जाने से गरीब परिवारों को राहत मिली है. इन्होंने कहा कि शत प्रतिशत गरीब अब बिना खर्च बिजली का उपभोग कर रहे हैं. औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि लालू-राबड़ी के शासन की याद आज भी लोगों को सिहरा देती है. इन्होंने नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार को सजाया-संवारा और शिक्षा, स्वास्थ्य तथा कानून व्यवस्था में व्यापक सुधार किया. सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि बिहार में सड़कों का जाल बिछा है. आज वैशाली से सीतामढ़ी की दूरी मात्र दो घंटे में तय की जा सकती है.
वही विधायक सिद्धार्थ पटेल ने वैशाली के चौमुखी विकास की चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों का स्नेह उनके साथ है. सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजब लाल साह ने की जबकि, संचालन एमएलसी सह विधानसभा प्रभारी प्रतिभा देवी और जद यू जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में रसोलपा के माधव आनंद, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व लोकसभा संयोजक अभिषेक राज उर्फ राजा भैया, जदयू नेता पंकज पटेल, आसमा प्रवीण, लोजपा (आर) से डॉ. शाहनवाज अहमद कैफ़ी, हम के गिरधारी सिंह, जिला प्रभारी अरविंद सिंह, अशोक सिंह, बनवारी सिंह पटेल सहित कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. एनडीए नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने और विपक्ष के भ्रामक प्रचार का मुंहतोड़ जवाब देने का आह्वान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
