Hajipur News : धान के मूल्य और खाद की बिक्री में अनियमितताओं पर जताया आक्रोश

राजापाकर क्षेत्र की भलुई पंचायत के डुमरी खुर्द ग्राम स्थित शिव मंदिर परिसर में मंगलवार को भारतीय किसान संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक की गयी.

राजापाकर. राजापाकर क्षेत्र की भलुई पंचायत के डुमरी खुर्द ग्राम स्थित शिव मंदिर परिसर में मंगलवार को भारतीय किसान संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मनोज कुमार ने की जबकि संचालन जिला मंत्री चंद्र प्रकाश सिंह ने किया. बैठक में मुख्य रूप से किसानों के सामने पैक्स द्वारा धान खरीद में विलंब और किसानों को बिचौलियों के माध्यम से औने-पौने दाम पर धान बेचने की समस्या पर गहन चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि बाजार में दुकानदार सरकार द्वारा निर्धारित कीमत से अधिक मूल्य पर खाद बेच रहे हैं, जिससे किसानों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश अध्यक्ष सरजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की योजना पर पानी फेर रही है. उन्होंने कहा कि विभागीय पदाधिकारी बार-बार निर्देश देने के बावजूद पैक्स अध्यक्ष और लाइसेंसी खाद्य विक्रेता मनमानी कर रहे हैं. इसके कारण उत्तर बिहार के किसान 14 से 17 सौ रुपये प्रति कुंटल के भाव पर धान बेचने को मजबूर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे से बिहार सरकार के संबंधित मंत्री को अवगत कराया जायेगा. उत्तर बिहार प्रांत अध्यक्ष राम एकबाल सिंह ने कहा कि जब तक किसान संगठित होकर अपनी समस्याओं को सरकार तक नहीं पहुंचायेंगे और उसका विरोध नहीं करेंगे, तब तक उन्हें उनकी फसल के लिए निर्धारित मूल्य नहीं मिलेगा. बैठक में जिला प्रशासन को इस संबंध में आवेदन देने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में जिला कार्यकारिणी के सदस्य, बिहार प्रदेश किसान संघ के अध्यक्ष सरजीत सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरिवंश नारायण सिंह, उत्तर बिहार प्रांत अध्यक्ष राम अग्रवाल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे. साथ ही जिला कार्यकारी सदस्य दिलीप कुमार सिंह, सुरेश राय, डॉ. रणविजय कुमार, मुन्ना सिंह, उमाशंकर प्रसाद, रंजीत सिंह और कई अन्य किसान भी उपस्थित थे. बैठक में किसानों की समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई और आगामी रणनीति तैयार की गयी, ताकि किसानों के हक के लिए कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SHAH ABID HUSSAIN

SHAH ABID HUSSAIN is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >