hajipur news. डेमोंस्ट्रेंशन के लिए रखे गये इवीएम में वोट डालकर डीएम ने बतायी मतदान की प्रक्रिया
उन्होंने अपने साथ-साथ उपस्थित सभी अधिकारियों से डमी मतदान का प्रयोगात्मक अभ्यास करवा कर मतदान हेतु प्रेरित किया
हाजीपुर. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान तेज है. इस अभियान को और गति देने के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम वर्षा सिंह ने महनार अनुमंडल कार्यालय में डेमोंस्ट्रेशन हेतु रखे गये इवीएम व वीवीपैट से मतदान कर मतदाताओं को जागरूक किया. इस दौरान इन्होंने मतदान की पूरी प्रक्रिया से उपस्थित लोगों को अवगत कराया. उन्होंने अपने साथ-साथ उपस्थित सभी अधिकारियों से डमी मतदान का प्रयोगात्मक अभ्यास करवा कर मतदान हेतु प्रेरित किया.
मतदाताओं ने रियल टाइम का किया अभ्यास
अभियान में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने भाग लिया. वोट डालते ही उन्होंने वीवीपैट मशीन से निकलने वाली पर्ची देखी और यह अनुभव किया कि उनका वोट किस उम्मीदवार को गया है. पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं ने मोबाइल डेमो वैन को व ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर को बेहद उपयोगी और अभिनव पहल बताया. युवाओं ने कहा कि हाथों-हाथ अनुभव से मतदान दिवस पर उन्हें किसी तरह की समस्या नहीं होगी.
इस दौरान डीएम ने स्पष्ट किया कि मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन व इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर मतदाता जागरूकता की सबसे सशक्त कड़ी है. इस अवसर पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी महनार सह अनुमंडल पदाधिकारी महनार, विशेष कार्य पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी महनार, अंचल अधिकारी महनार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
