hajipur news. राजद नेता की हत्या के 10 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

25 अगस्त की देर रात भैरोपुर के रहने वाले शिव शंकर प्रसाद की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी

बिदुपुर.

बिदुपुर थाने के पकौली में गोली मारकर हुई राजद नेता की हत्या के 10 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन ठोस नतीजे पर अबतक नहीं पहुंची है. 25 अगस्त की देर रात में भैरोपुर के रहने वाले शिव शंकर प्रसाद की उस समय गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी, जब वो अपने पकौली स्थित नये घर में सोने के लिए जा रहे थे. अपराधियों ने दौड़ा कर गोली मारी थी. अगले दिन पोस्टमार्टम के बाद लोगों ने जम कर हंगामा किया था. बुधवार को पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा सदर व एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बिदुपुर पुलिस के साथ पीड़ित परिवार के घर जाकर बातचीत की और विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी ली. मृतक के परिजन लगातार बिदुपुर थाना से संपर्क बनाए हुए हैं और बार-बार हत्या के मामले के उद्भेदन के बारे में जानकारी चाह रहे है. पुलिस अपने हिसाब से समझा बुझा कर वापस भेज देती है. थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By KAIF AHMED

KAIF AHMED is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >