जंदाहा. शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जिले के जंदाहा बाजार स्थित कैरियर मिशन कंप्यूटर एकेडमी के संस्थापक एवं संचालक आनंद रंजन झा को भारत विजनरी अवार्ड 2026 से सम्मानित किया गया. यह सम्मान राजधानी पटना के शांग्री-ला पैलेस में आयोजित भव्य अवॉर्ड्स नाइट समारोह में प्रदान किया गया. समारोह की मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ने मंच से श्री झा को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया. इन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को डिजिटल शिक्षा एवं कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने वाले प्रयास समाज और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसको लेकर आनंद रंजन झा इस दिशा में प्रभावशाली कार्य कर रहे हैं. मालूम हाे कि आनंद रंजन झा इससे पूर्व भी बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम (के वाई पी) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु राज्य स्तर पर सम्मानित किए जा चुके हैं. यह उपलब्धि उनके निरंतर प्रयासों और शिक्षा के प्रति समर्पण को दर्शाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
