hajipur news. चचेरे भाई की हत्या का आरोपी पंचायत समिति सदस्य गिरफ्तार

बलिगांव थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव में 11 माह पूर्व हुई थी हत्या की घटना

By Abhishek shaswat | September 14, 2025 6:15 PM

पातेपुर. बलिगांव थाना की पुलिस ने चचेरे भाई की हत्या के आरोप में पंचायत समिति सदस्य गणेश राय को गिरफ्तार कर हाजीपुर जेल भेज दिया. मालूम हो कि बीते साल नौ नवंबर को महिसौर थाने के असमा गांव के चंवर से पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर कैंजु गांव के चुल्लाई राय के 45 वर्षीय पुत्र मीन राय का शव बरामद हुआ था. उसका एक आंख निकला हुआ था और चेहरे पर तेजाब फेंका हुआ था. परिजनों ने बताया था कि वह पांच नवंबर को घर से साइकिल से निकला था, पर घर नहीं लौटा था. चार दिनों के बाद उसका शव बरामद हुआ था. मामले में मृतक की पत्नी किरण देवी ने पंचायत समिति सदस्य समेत दो लोगों को नामजद आरोपित बनाया था. पातेपुर थाना में मामला दर्ज होने के कारण बलिगांव थाने की पुलिस ने गिरफ्तार पंचायत समिति सदस्य को पातेपुर पुलिस को सौंप दिया. आरोपित पंचायत समिति सदस्य मृतक का चचेरे और मौसेरा भाई लगता है. दोनों की मां अपनी सगी बहन और दोनों गोतनी है. मृतक के समर्थकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम कर आक्रोश जताया था. हत्या के 11 माह बाद पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी में सफलता पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है