hajipur news. पातेपुर विधायक को गाली देने का आरोपी धराया, बांड भवाकर पुलिस ने छोड़ा
गाली देने वाले की पहचान पातेपुर थाने की बरडीहा गांव के निवासी मनोज राय के पुत्र अनिकेत कुमार के रूप में हुई
पातेपुर. पातेपुर के विधायक लखेंद्र कुमार रौशन को गाली देने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित से पूछताछ के बाद बांड भरा कर उसे छोड़ दिया. भाजपा के जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष जयप्रकाश पासवान ने पातेपुर थाने में एफआइआर की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर गाली देने वाले की पहचान पातेपुर थाने की बरडीहा गांव के निवासी मनोज राय के पुत्र अनिकेत कुमार के रूप में की. प्राथमिकी होते ही पुलिस आरोपित अनिकेत कुमार को गिरफ्तार कर थाने ले आई. वहीं, दूसरी ओर आरोपित की गिरफ्तारी की सूचना पर उसके समर्थन में लोग थाने पर पहुंच गये और थानाध्यक्ष को आरोपित को छोड़ने को कहने लगे. स्थिति तनावपूर्ण होता देख थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने दो घंटे के बाद कोई निर्णय लेने की बात कही. बाद में थानाध्यक्ष ने आरोपित को थाना से जमानत पर छोड़ दिया गया. आरोपित पर अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट भी लगाया गया है. वहीं इस मामले में महुआ एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि उक्त आरोपित पर जमानतीय धारा में प्राथमिकी हुई थी. सात साल से कम सजा वाले मामले में बांड भरवाकर आरोपित को जमानत दे दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
