hajipur news. गुजरात के व्यवसायी की हत्या मामले में फरार आरोपित बिदुुुपुर से गिरफ्तार
पकड़े गये आरोपित के पास से एक देसी पिस्टल, दो कारतूस बरामद, अपने मौसेरा भाई राहुल कुमार के घर आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए छुपा था
हाजीपुर. गुजरात में आभूषण दुकान में लूटपाट के दौरान दुकानदार की हत्या मामले में फरार आरोपित को हथियार के साथ बिदुपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव से शनिवार की रात बिदुपुर थाने की पुलिस एवं एसटीएफ टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर धर दबोचा. पकड़ा गया आरोपी आरोपी देसरी थाना क्षेत्र के खौखसा कल्याण बुजुर्ग निवासी रविंद्र पासवान के पुत्र पिंटू पासवान है. पकड़े गये बदमाश के पास से एक देशी पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया. इस संंबंध में सदर एसडीपीओ 1 सुबोध कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मीडियाकर्मियों को बताया कि गुजरात के सूरत स्थित सचिन थाना क्षेत्र में आभूषण दुकान में लूटपाट के दौरान आभूषण दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दिया था. लूटपाट की घटना में वैशाली जिला के पिंटू समेत जिले के अन्य चार बदमाश शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि बीते शुक्रवार को वैशाली पुलिस को एसटीएफ टीम द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पिंटू पासवान जो गुजरात में सोना दुकान से लूट के क्रम में हत्या का आरोपी है,वह फरार चल रहा है, साथ ही अन्य गंभीर कांडों में भी आरोपी है. वह बिदुपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव स्थित अपने मौसेरा भाई राहुल कुमार के घर पर आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से रह रहा है. साथ ही घर पर अवैध हथियार छुपाकर रखा है. घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ 1 सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बिदुपुर थाना एवं एसटीएफ टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए राहुल कुमार के घर पर पहुंच कर सघन छापेमारी आरोपी पिंटू पासवान को गिरफ्तार किर लिया. साथ ही छापेमारी के दौरान घर में छिपाकर रखा गया एक देशी पिस्टल, दो कारतूस भी पुलिस ने बरामद कर लिया. पकड़े गये आरोपी को गिरफ्तार कर बिदुपुर थाना लाया गया. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो गुजरात के सुरत में किये गये कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. साथ ही बरामद पिस्तौल किनसे खरीदा गया है इसके बारे में भी पुलिस को बताया.उसने बताया कि वह अपने दुश्मन को जान मारने के उद्देश्य से 10 दिन पूर्व पिस्टल खरीदा था. इसके बाद पकड़े गये आरोपी के खिलाफ बिदुपुर थाने में कांड 677/25 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
