Hajipur News : महुआ में छात्रा से छेड़खानी करने पर मनचले युवक की जमकर पिटाई

महुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर ओस्ती में एक नौवीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी कर भाग रहे एक मनचले युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी

महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के हसनपुर ओस्ती में एक नौवीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी कर भाग रहे एक मनचले युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम हसनपुर ओस्ती पंचायत के वृक्षी चौक के पास बाइक सवार तीन युवक महुआ से घर लौट रही छात्रा के साथ छेड़खानी कर फरार हो रहे थे. छात्रा द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया. सूचना पर संध्या गश्ती पुलिस वैन के पहुंचने के बाद भी ग्रामीणों का आक्रोश शांत नहीं हुआ और युवक की लात-घूंसे, चप्पल व लाठी-डंडों से पिटाई की गयी. मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर राखी कुमारी ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को भीड़ से छुड़ाया और इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. पकड़े गये युवक की पहचान महुआ मुकुंदपुर पंचमुखी चौक निवासी विक्रम कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में हाजीपुर भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SHAH ABID HUSSAIN

SHAH ABID HUSSAIN is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >