Hajipur News : रेलवन एप पर अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3% छूट

यात्रियों की सुविधा और डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेल प्रशासन ने रेलवन मोबाइल एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3% की छूट देने का निर्णय लिया है.

हाजीपुर. यात्रियों की सुविधा और डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेल प्रशासन ने रेलवन मोबाइल एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3% की छूट देने का निर्णय लिया है. यह सुविधा चार जुलाई तक लागू रहेगी. रेलवन एप पर उपलब्ध सभी डिजिटल भुगतान माध्यम जैसे यूपीआइ, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को छूट का लाभ मिलेगा, जबकि आर-वॉलेट से बुकिंग पर पहले से ही 3% कैशबैक बोनस मिलता है. इसका मतलब है कि डिजिटल भुगतान पर सीधी 3% छूट और आर-वॉलेट उपयोग पर 3% कैशबैक दोनों विकल्प उपलब्ध हैं. रेल प्रशासन का उद्देश्य यात्रियों को नकद लेन-देन से डिजिटल भुगतान की ओर प्रेरित करना और डिजिटल टिकटिंग को व्यापक रूप से बढ़ावा देना है. रेलवन एप एक ही मंच पर आरक्षित, अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग, ट्रेन की लाइव लोकेशन, पीएनआर स्टेटस, कोच पोजिशन, भोजन बुकिंग, शिकायत/सुझाव और पार्सल ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है. रेल प्रशासन के अनुसार, 14 जनवरी से रेलवन एप द्वारा पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से दो लाख से अधिक यात्रियों ने टिकट बुक कर यात्रा शुरू की, जिससे 20 लाख रुपये से अधिक का राजस्व पूर्व मध्य रेल को प्राप्त हुआ. अधिकारियों का कहना है कि इस योजना से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि डिजिटल भुगतान बढ़ाकर यात्रा प्रक्रिया को सरल, सुरक्षित और पारदर्शी बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SHAH ABID HUSSAIN

SHAH ABID HUSSAIN is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >