उसरी में अगलगी की घटना में सात घरों से लाखों की संपत्ति हुई राख
बैकुंठपुर. थाना क्षेत्र के उसरी गांव में अचानक आग लगने से सात घर जलकर राख हो गये. अग्निपीड़ित परिवारों में राजबली सहनी, योगेंद्र सहनी, रामचंद्र सहनी, रामप्रवेश सहनी, चंदेश्वर सहनी, मजिस्टर सहनी एवं बिल्टू सहनी शामिल हैं.
बैकुंठपुर. थाना क्षेत्र के उसरी गांव में अचानक आग लगने से सात घर जलकर राख हो गये. अग्निपीड़ित परिवारों में राजबली सहनी, योगेंद्र सहनी, रामचंद्र सहनी, रामप्रवेश सहनी, चंदेश्वर सहनी, मजिस्टर सहनी एवं बिल्टू सहनी शामिल हैं. अग्निपीड़ित परिवार के सभी लोग रात में खाना खाकर सोने के लिए जा रहे थे. इसी बीच घर से आग की तेज लपटें निकलने लगीं. तेज हवा की वजह से आग की लपटें बेकाबू हो गयीं. गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने तत्काल बैकुंठपुर थाना स्थित अग्निशमन दल को सूचना दी. सूचना मिलते ही बैकुंठपुर थाने से अग्निशमन दल के कर्मचारी कपिल कुमार, किरण कुमारी, विकास कुमार तथा महम्मदपुर थाने की अग्निशमन टीम के अजीत राम, चांदनी कुमारी एवं विकास रंजन फायर की गाड़ी लेकर पहुंचे. अग्निशमन दल एवं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की गयी. घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक सातों घरों से नकद, कपड़ा, बर्तन, अनाज, फर्नीचर सहित लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी. अग्निपीड़ित परिवार अपनी बर्बादी पर आंसू बहा रहे थे. अंचल पदाधिकारी गौतम कुमार सिंह ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया था. जांच प्रतिवेदन प्राप्त हो गया है. अग्निपीड़ित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री मुहैया करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
