गांगवा में घोंघारी नदी पर 239.29 लाख रुपये से बनने वाला आरसीसी पुल मार्च तक होगा पूरा

गोपालगंज. सिधवलिया ब्लॉक के गांगवा गांव में घोंघारी नदी पर बनने वाला आरसीसी पुल निर्माण तेजी से चल रहा है.

By Sanjay Kumar Abhay | December 30, 2025 6:26 PM

गोपालगंज. सिधवलिया ब्लॉक के गांगवा गांव में घोंघारी नदी पर बनने वाला आरसीसी पुल निर्माण तेजी से चल रहा है. इस परियोजना को नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित किया जा रहा है. इसके तहत 172.28 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है. कुल अनुमानित लागत 239.29 लाख रुपये है. इस परियोजना का निरीक्षण करने के लिए डॉ अनुपम लाल कुसुमाकर, डीडीएम, नाबार्ड, गोपालगंज ने हाल ही में दौरा किया. इस दौरान सहायक अभियंता ज्योति मधेशिया ने बताया कि पुल की नींव का काम पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. पिलर और एबटमेंट का निर्माण 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. अब सुपर स्ट्रक्चर और पहुंच पथ का निर्माण शेष है. ज्योति मधेशिया ने आश्वस्त किया कि मार्च 2026 तक पुल का निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने का भरोसा जताया. अभियंता ने बताया कि इस निर्माण कार्य में कुछ तकनीकी चुनौतियां आयी थीं, जैसे चीनी मिल का डिस्चार्ज और भारी वर्षा के कारण जलजमाव की स्थिति. हालांकि, ””डी-वाटरिंग”” (पानी निकासी) तकनीक का इस्तेमाल कर इन समस्याओं पर काबू पाया गया और कार्य में कोई बड़ी देरी नहीं हुई. निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता नियमित रूप से साइट का निरीक्षण कर रहे हैं. इसके अलावा, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मिक्स डिजाइन, क्यूब टेस्ट, सीव एनालिसिस, स्लम टेस्ट और एग्रीगेट इम्पैक्ट वैल्यू जैसे तकनीकी परीक्षण किए जा रहे हैं. नाबार्ड के डीडीएम, डॉ. अनुपम लाल कुसुमाकर ने कार्यस्थल पर सोशल ऑडिट के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने पारदर्शिता को और बढ़ाने के लिए पत्थर पर उत्कीर्ण सूचना इकाई लगाने की सलाह दी. निरीक्षण के दौरान राजेंद्र कुमार सिंह, दिलीप तिवारी, कनिष्ठ अभियंता, स्थानीय निर्माण प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रमिक भी मौजूद थे. यह पुल स्थानीय जनता के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा और इससे क्षेत्रीय यातायात में सुधार आयेगा. निर्माण कार्य की गति को देखते हुए मार्च 2026 तक पुल का निर्माण पूरा होने की उम्मीद जतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है