गोपालगंज में बाल श्रमिक को किया गया विमुक्त, कानूनी कार्रवाई शुरू

गोपालगंज. श्रम संसाधन की टीम ने मौनिया चौक पर छापेमारी कर उत्तम होटल, शुद्ध शाकाहारी से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया.

By Sanjay Kumar Abhay | December 30, 2025 7:57 PM

गोपालगंज. श्रम संसाधन की टीम ने मौनिया चौक पर छापेमारी कर उत्तम होटल, शुद्ध शाकाहारी से एक बाल श्रमिक को विमुक्त कराया. यह धावा दल श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सदर, थावे और मांझा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ-साथ गोपालगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की उपस्थिति में कार्य कर रहा था. श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि संबंधित श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को इस मामले में नियोजक के खिलाफ तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने और अन्य सभी आवश्यक कार्रवाई शीघ्र करने के निर्देश दिये गये हैं. बाल श्रम की रोकथाम के लिए विभाग लगातार कार्य कर रहा है और यह कदम उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है