टेढुआं में 113वीं वार्षिक संत समागम और ग्रंथ पुजाई की तैयारी तेज, उमड़ेंगे हजारों श्रद्धालु
बैकुंठपुर. बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र क्भ् बंगरा पंचायत अंतर्गत टेढुआं गांव में पौष पूर्णिमा के अवसर पर आगामी तीन जनवरी को विराट संत समागम, ग्रंथों की पुजाई एवं भव्य पूजा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा.
बैकुंठपुर. बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र क्भ् बंगरा पंचायत अंतर्गत टेढुआं गांव में पौष पूर्णिमा के अवसर पर आगामी तीन जनवरी को विराट संत समागम, ग्रंथों की पुजाई एवं भव्य पूजा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन नारायणी नदी तट पर स्थित सखी संप्रदाय के संस्थापक संत शिरोमणि बाबा लक्ष्मी सखी के समाधि स्थल पर होगा. आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. समिति के श्रद्धालुओं द्वारा समाधि स्थल परिसर स्थित मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. बताया गया कि यह पुण्य भूमि लक्ष्मी सखी, जानकी सखी, जलेश्वर सखी एवं जनार्दन सखी उर्फ सूरदास जी की तपोभूमि रही है. वर्तमान में बाबा के शिष्य विद्या सखी जी ने बताया कि वर्ष 1914 से लगातार वार्षिक महोत्सव आयोजित होता आ रहा है और इस वर्ष 113वीं बार संत समागम व ग्रंथों की पुजाई होगी. श्रद्धालुओं की आस्था के चलते यहां लाखों की संख्या में भक्त चादर व प्रसाद चढ़ाने पहुंचते हैं. भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त महिला एवं पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदकिशोर साह, अंचलाधिकारी गौतम कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर मुस्तैद रहेंगे. आयोजन समिति के कई सदस्य व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
