शराब के नशे में हंगामा करते युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थावे. थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक उचकागांव थाना क्षेत्र के वृन्दावन टोला तकिया गांव निवासी रामपुकार यादव बताया गया है.

By MANISH RAJ | December 30, 2025 7:05 PM

थावे. थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक उचकागांव थाना क्षेत्र के वृन्दावन टोला तकिया गांव निवासी रामपुकार यादव बताया गया है. बताया गया कि युवक थाना परिसर में ही शराब के नशे में शोर-शराबा कर रहा था. इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक की चिकित्सीय जांच करायी गयी. इसमें उसके शराब सेवन की पुष्टि हुई. इसके बाद उसे मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. इस कार्रवाई में एसआई रामानंद सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है