एसपी ने किया मांझा थाने का औचक निरीक्षण

मांझा. पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार दीक्षित ने मंगलवार को मांझा थाने का औचक निरीक्षण किया.

By MANISH RAJ | December 30, 2025 7:07 PM

मांझा. पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार दीक्षित ने मंगलवार को मांझा थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में संधारित कांड दैनिकी, स्टेशन डायरी, मालखाना रजिस्टर, वारंट निष्पादन रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों की गहन जांच की. एसपी ने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए उनके शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. साथ ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने, नियमित गश्ती बढ़ाने तथा विधि-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर बल दिया. उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के सुव्यवस्थित संधारण और कार्यप्रणाली का जायजा लेते हुए आवश्यक सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिये. इसके अलावा मामलों के त्वरित शिकायत निस्तारण और पारदर्शी पुलिसिंग सुनिश्चित करने को कहा. निरीक्षण के दौरान थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है