थावे मंदिर परिसर में हाइअलर्ट मोड में पुलिस, एक किलोमीटर पहले रोकी जायेंगी गाड़ियां
गोपालगंज. नववर्ष के अवसर पर बिहार के प्रमुख सिद्धपीठ थावे मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है.
गोपालगंज. नववर्ष के अवसर पर बिहार के प्रमुख सिद्धपीठ थावे मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. हर साल एक जनवरी को थावे मंदिर में बिहार के अलावा यूपी और नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आते हैं. मंदिर के पुजारियों के अनुसार, नये साल के दिन लगभग एक लाख श्रद्धालु मां थावे भवानी के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचते हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में लोग मंदिर के आसपास पिकनिक मनाने के लिए भी पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए इस वर्ष प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर से करीब एक किलोमीटर पहले ही श्रद्धालुओं के वाहनों को रोक दिया जायेगा. यहां से आगे वाहन प्रवेश की अनुमति नहीं होगी और पुलिस द्वारा निर्धारित स्थानों पर वाहनों की पार्किंग करायी जायेगी. इससे मंदिर क्षेत्र में जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा और पैदल दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिलेगी. प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की योजना बनायी है. भीड़ नियंत्रण, यातायात संचालन और आपात स्थिति से निबटने के लिए पुलिस बल को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा और एसपी अवधेश दीक्षित के आदेश पर प्रशासन और पुलिस संयुक्त रूप से तैयारियों में जुटे हुए हैं.
डीजे बजाने पर रहेगी रोक
थावे मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद युवा आमतौर पर थावे जंगल में डीजे लेकर आते हैं और बजाने का कार्य करते हैं. इस पर प्रशासन ने इस बार डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है. साथ ही डीजे बजाने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और डीजे को जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में सदर एसडीओ अनिल कुमार की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
