फुलवरिया में 228 लीटर देसी शराब बरामद, तस्कर धराया
गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने फुलवरिया थाना क्षेत्र के रघुनंदनपुर गांव में कार्रवाई करते हुए 228 लीटर देसी शराब बरामद की है.
गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने फुलवरिया थाना क्षेत्र के रघुनंदनपुर गांव में कार्रवाई करते हुए 228 लीटर देसी शराब बरामद की है. इस दौरान एक शराब तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा तस्कर फरार हो गया. कार्रवाई रघुनंदनपुर गांव के बगीचे के समीप की गयी, जहां शराब की खेप एक बाइक के साथ ले जायी जा रही थी. गिरफ्तार तस्कर रघुनंदनपुर गांव निवासी राजकुमार महतो के पुत्र रितेश कुमार के रूप में हुई है. वहीं दूसरा तस्कर प्रद्युम्न कुमार बताया गया है, जो पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हो गया. उत्पाद विभाग की टीम फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि जिले में शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए उत्पाद विभाग की टीमें नियमित रूप से सर्च अभियान और छापेमारी अभियान चला रही हैं. इसी क्रम में यह सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि फरार तस्कर को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा और शराब तस्करी में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
